अप
कुसमुंडा खदान क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हाथी ने दिनभर धमा चौकड़ी मचाने के बाद थोड़ी देर पहले खैर भवना नामक गांव निवासी मंत्र राम चौहान की पत्नी और बहन को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि दोनों महिलाएं शौच के बाद वापस घर लौट रही थी इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया । हाथी ने सुबह ग्राम रलिया, आमगांव में एक महिला और पांच मवेशियों को मार डाला था। वन विभाग और प्रशासन की टीम ग्रामीणों को निरंतर सतर्क करती रही। लोग सतर्क थे भी लेकिन अंधेरा होते ही जंगली हाथी ने फिर से दो ग्रामीण महिलाओं को अपने पांव तले रौंद दिया। जंगली हाथी रात भर में और क्या गुल खिलाएगा इस पर वन विभाग की नजर है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निरंतर हाथी पर नजर बनाए हुए हैं।ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए मुनादी करा दीगई है।