छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दवे- 9 व 10 को कोरबा में उपलब्ध रहेंगे

कोरबा। मध्य भारत के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिसर्जन व मैनेजिंग एवं मेडिकल डारेक्टर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के डॉक्टर संदीप दवे दो दिन 9 व 10 जनवरी को कोरबा में रहेंगे । इस दौरान वे शहर के न्यू कोरबा हॉस्पिटल एनकेएच के मरीजों को उपचार लाभ देंगे। डॉक्टर संदीप दवे प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार एनकेएच कोरबा में अपनी सेवाएं देते हैं । लेकिन कोरोना काल के कारण दस महीनों के बाद कोरबा आगमन हो रहा है डॉक्टर दवे छत्तीसगढ़ में अकेले ऐसे सर्जन हैं जिन्होंने 35 हजार से अधिक लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन किया है डॉक्टर दवे से मुलाकात हेतु मरीज अग्रिम पंजीयन कोसाबाड़ी स्थित एनकेएच हॉस्पिटल में करा सकते हैं डॉक्टर संदीप दवे दो दिन 9 व 10 जनवरी को कोरबा में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे ।जहा बच्चेदानी, मोटापा, गॉलब्लेडर, हर्निया, लिवर एवं पेट के सभी तरह के ऑपेशन संबंधित रोगों के परामर्श व उपचार की सुविधाएं के लिए उपलब्ध रहेंगे।