छत्तीसगढ़ में फिर ईडी का छापा, कारोबारियों के घरों में तड़के दी दस्तक]

Ed Raid in Chhattisgarh: केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज सुबह कोरबा में फिर छापा मार कार्रवाई की है। ईडी ने इस बार पान मसाला के थोक कारोबारी के यहां दबिश दी है।

कोरबा। ईडी की टीमें एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंची है। चंद दिनों में यहां ईडी की टीम दूसरी बार पहुंची है। आज तड़के सुबह ईडी की टीम ने कोरबा के दो व्यापारियों के यहां दस्तक दी है।

सीतामढ़ी स्टेशन रोड़ निवासी पान गुटखा के थोक व्यवसाई शिव अग्रवाल के घर ईडी की टीम तड़के सुबह 5 बजे पहुंची। 6 सदस्यीय ईडी की टीम अपने साथ अर्धसैनिक बलों को भी लेकर पहुंची थी। तड़के ईडी की टीम ने व्यवसाई के घर का दरवाजा खटखटाया और घर के सभी लोगों को जगाया। घर के अंदर दाखिल होने के बाद ईडी की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में एकत्रित कर लिया और पूरे घर की तलाशी कर जांच की। इस दौरान सशस्त्र जवान घर के बाहर मौजूद रहें। करीबन पांच घंटे तक तलाशी लेकर व जांच के बाद टीम वापस लौट गई। मिली जानकारी के अनुसार टीम से यहां कुछ भी नहीं मिला और टीम खाली हाथ लौटी है।

ईडी की दूसरी टीम सीतामढ़ी के ही निवासी किराना–गल्ला के थोक व्यवसाई रूढ़मल अग्रवाल के घर भी पहुंची। यहां भी सशस्त्र बलों की मौजूदगी में टीम ने जांच की। पर यहां से क्या मिला है इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। ईडी की टीम के द्वारा कोरबा दुबारा वापिस लौटने और पान मसाला तथा किराना व्यवसाई के यहां दबिश देने से व्यापारियों में भय का माहौल है।

सीतामढ़ी में पाम मॉल के मालिक दिनेश मोदी के यहां भी रेड हुई है। इनके भाई गोपाल मोदी भाजपा के नेता हैं और राइस मिल का काम करते हैं। बिलासपुर में बृहस्पति बाजार निवासी सीए सुरेश सिंह गोयल पर भी ईडी की टीम पहुंची लेकिन वहां ताला लगा था। कटघोरा रजिस्ट्री ऑफिस में ईडी की 2 सदस्यीय टीम पहुंची है। कोरबा रजिस्ट्री ऑफिस में भी ईडी की दबिश दी है। वहीं धमतरी में भी ईडी के एक राइस मिलर और एक ठेकेदार के ठिकानों पर छापा मारे जाने की खबर है। अंबिकापुर में भी व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारने की खबर सामने आ रही है।