छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का थामा दमन

Must read

 

कोरबा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरबा और राज्य का विकास कांग्रेस राज में ही संभव है। कोरबा विधानसभा के दर्री क्षेत्र में कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा किए गये विकास कार्यों, सामाजिक गतिविधियों को घर-घर तक पहुँचाया जा रहा है। इससे प्रभावित होकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ली है। इस दौरान छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से भागीरथी यादव, रोहन सिंह, फ़ैज़ अंसारी सहित अन्य संगठन से दीपक जायसवाल के अलावा गोपालपुर से विक्की महंत, संजय भारिया, ब्रिजपाल कंवर, अरुण कँवर, कृष्ण कँवर, अंजली सिंह, कामिनी सहित लगभग 200 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। इस अवसर पर नवप्रवेशी सदस्यों ने कहा कि कहीं न कहीं वह सभी कांग्रेस की विचारधारा से पहले भी प्रभावित रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और उसके मान सम्मान की रक्षा वास्तव में कांग्रेस पार्टी में रहकर ही संभव है। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल जिस तरह से काम कर रहे हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ की अस्मिता का सदैव ध्यान रखा है। भवानी मंदिर के समक्ष प्रदेश के पहले छत्तीसगढ़िया महतारी मंदिर का निर्माण भी राजस्व मंत्री के सहयोग से ही हुआ है। इन सभी कार्यों से प्रभावित होकर हमने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की है। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष राकेश पंकज, एल्डरमैन आशीष अग्रवाल, सर्वज़ीत सिंह, तारकेश्वरी शर्मा, कमलेश गर्ग ज़िला महासचिव विवेक श्रीवास, राजेश यादव, सुनील निर्मलकर, अमित सिंह विकास यादव, राहुल वर्मा, हरीश भारती, भूनेश्वर दुबे, मिनकेतन गबेल, घनश्याम चौहान, लोकेश राठौर, निशांत सिंह, अमित बड़ा, मंगेश भारिया, निलेश दीवान के साथ अनेक युवाकांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

More articles

Latest article