गेवरा खदान में हादसा – पानी लेने गए ड्राइवर की ट्रक की चपेट में आकर मौत, रूंगटा कंपनी का था चालक

 

गेवरा खदान में सड़क हादसे में एक ड्राइवर की हुई मौत, रूंगटा कंपनी का था चालक 

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गेवरा खदान में सड़क हादसे में एक ड्राइवर की फिर जान चली गई मामले को दबाने का प्रयास यहां किया जा रहा है रूंगटा कंपनी के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
बता दे कि आज सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी कर अनुसार गेवरा खदान में नियोजित कम्पनी रूंगटा में बतौर ट्रक चालक हीरा राठौड़ ड्यूटी के दौरान अपनी ट्रक को सड़क पर खड़ी कर पानी लेने उतरा था,वापस ट्रक के पास जाते वक्त ट्रिप लगाने की तेज आपा धापी में रूंगटा कंपनी के दूसरे ट्रक ने उसे मौके पर ही कुचल दिया। जिससे चालक हीरा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इधर खदान में हुए हादसे की घटना को लेकर रूंगटा प्रबंधन ने लीपापोती शुरू कर दी है । बताया जा रहा है की कम्पनी द्वारा तत्काल शव को मौके से उठा लिया गया और घटना स्थल पर ग्रेडर चलवा कर मृतक के खून के धब्बों को मिट्टी से दबा दिया गया है। वहीं घटना की सूचना अभी तक दीपका पुलिस को भी नही दी गई है। वही रुंगटा कंपनी के महाप्रबंधक वीपी सिंह को फोन किया गया किंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। कर्मचारियों ने बताया कि रुंगटा प्रबंधन कर्मचारियों के साथ हमेशा भेदभाव बरतता है।