खदान गोली कांड : CISF के सब इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज

 

कोरबा। दीपका पुलिस ने कबाड़ चोरों के ऊपर गोली चलाने वाले सब इंस्पेक्टर उदय कुमार के खिलाफ जांच के बाद हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि 19 फरवरी 2021 की देर रात गेवरा खदान में पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध नजर आए एक वाहन में सवार लोगों तथा एक अन्य वाहन से आये लोगों के द्वारा सीआईएसएफ के गश्ती वाहन को घेर लिया गया था। कथित हमले से बचने ले लिए सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर उदय कुमार के द्वारा गोली चला दी गई थी जिसमें नोनबिर्रा खलारी गांव का निवासी सालिक राम गोड़ घायल हो गया था। उसका उपचार अपोलो बिलासपुर में चल रहा था। सीआईएसफ की माने तो चोरी की नीयत से खदान में घुसे अज्ञात व्यक्तियों को रोकने के दौरान उनके द्वारा हमला किया गया जिससे बचाव के लिए उन पर गोलियां चलाई गई,वहीं जांच के बाद दीपका पुलिस ने पाया कि जवान द्वारा जानबूझकर गोली चलाया गया और अपने अहोदे का गलत इस्तेमाल किया गया जो कि अपराध की श्रेणी में आता है।