कोरोना की तीसरी लहर जल्द: संक्रमण के फिर बढ़े मामले, 431 मरीजों की और मौत, 1 दिन में 30,570 लोग संक्रमित… डरा रहे हैं इन राज्यों के आंकड़े

 

नईदिल्ली 16 सितम्बर 2021. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए केस दर्ज किए गए हैं. 5 राज्यों से कोरोना के 84.95% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 57.84% केस हैं. केरल में अकेले 17,681 मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं महाराष्ट्र में 3,783, तमिलनाडु में 1,658 और आंध्र प्रदेश में 1,445 केसेज पाए गए. देश में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 3,42,923 रह गए हैं. इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 44,24,046 हो गए. मृतकों की संख्या 22,987 पर पहुंच चुकी है.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज मिले तथा किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की खबर नहीं है. वहीं संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली में सितंबर में अबतक संक्रमण के कारण केवल एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में 3,783 और तमिलनाडु में 1,658 नये मामले बुधवार को सामने आए. मंगलवार की तुलना में महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों और मृतकों की संख्या में आंशिक वृद्धि नजर आई. मंगलवार को संक्रमण के 3,530 नए मामले सामने आए थे और 52 मरीजों की मौत हुई थी. बुधवार को राज्य में 56 मरीजों की मौत हुई.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 20 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,957 हो गई है. राज्य में बुधवार को 19 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा 19 नये लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो, पिछले 24 घंटों के दौरान गोंडा जिले में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22885 हो गई है.