कोरबा – सरपंच का कारनामा !अपने ही परिवार के सदस्यों को आबंटित करदिया उचित मूल्य की दुकान…. नाराज ग्रामीण हुए लामबंद…..खाद्यमंत्री से की शिकायत

कोरबा ।ग्राम चोटिया के  सरपंच बाबूलाल बिंझवार के द्वारा मनमाने ढंग से अपने घर के सदस्यों को, सरकारी उचित मूल्य की दुकान का आवंटन किया गया है। गांव वालों के मुताबिक सरपंच ने अपनी बहू संतरा बाई, एवं नाती बहू सावित्रीबाई के नाम से शारदा स्व सहायता समूह भी चलाता है। उनको बाकायदा दुकान भी प्रदाय किया गया है। समस्त गांव वालों ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ प्रदेश खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को की है।
सरपंच  से गांव वालों ने भी इसकी शिकायत की लेकिन वो गलती मानने के बजाय उनके साथ भी विवाद  करने लग गया ।खाद्यान आवंटन का गलत तरीके से उपयोग बाबुलालके द्वारा किया जा रहा है ।  जिस ढंग से उसने अपने ही घर के लोगों को सुविधा दिलाया वो शासन की कार्यप्रणाली से बाहर है। गांववालो ने शिकायत की कॉपी पौड़ी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी को दिया है।