कोरबा लोकसभा – 11वें चरण की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 15 हजार वोट से आगे, कांग्रेसियों के चेहरे पर छायी खुशी, भाजपाई मायूस

 

कोरबा। कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत जीत की ओर अग्रसर है। चरण दर चरण बढ़त का अंतर भी बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से कोरबा विधानसभा चुनाव के मतगणना में देखा गया था वैसा ही रूझान लगभग हर चरण में देखने को मिल रहा है। जीत की राह आसान होते देखकर कांग्रेसियों के चेहरे पर खुशी तो लाव-लश्कर लेकर चुनाव प्रचार में जुटे भाजपाईयों को मायूसी होने लगी है। मतगणना के 6 घंटे बाद दोपहर 2 बजे के बाद की स्थिति में 11वें चरण की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय से 15 हजार वोट से आगे निकल चुकी है।