-
कोरबा, छत्तीसगढ़।
शहर में सार्वजनिक संपत्ति को निशाना बनाकर लोहे के पुल और रेलिंग काटकर चोरी करने के मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह कार्रवाई रशियन हॉस्टल के पास नहर पुल और डेंगुरनाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से जुड़ी है।
जनवरी महीने में सामने आए इन मामलों में अज्ञात लोगों द्वारा गैस कटर से लोहे की संरचनाएँ काटकर चोरी कर ली गई थीं। बाद में जांच के दौरान एक संगठित गिरोह के शामिल होने की बात सामने आई, जो चोरी किए गए लोहे को कबाड़ में बेचता था।दो अलग-अलग घटनाएँ
पहली घटना 17 जनवरी 2026 की रात की है, जब रशियन हॉस्टल के पास नहर पुल की लोहे की रेलिंग काट ली गई।
दूसरी घटना 19 जनवरी 2026 को सामने आई, जिसमें डेंगुरनाला के ऊपर बने लोहे के ब्रिज को नुकसान पहुंचाकर उसका हिस्सा चोरी कर लिया गया।
दोनों मामलों में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई। जांच के दौरान एक ही गिरोह के शामिल होने के संकेत मिले।
अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी
इस मामले में पहले 5 लोगों को पकड़ा गया था। अब 5 और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस तरह कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 10 हो गई है।
पकड़े गए लोगों में कोरबा शहर के अलग-अलग इलाकों के निवासी शामिल हैं। दो नाबालिगों को भी मामले में शामिल पाया गया है, जिनसे किशोर न्याय कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ आरोपियों के नाम शहर और आसपास के क्षेत्रों में पाइप और लोहे की चोरी के अन्य मामलों में भी सामने आए हैं।
फरार आरोपियों की तलाश
मामले में कुछ अन्य संदिग्धों की तलाश अभी जारी है। उनके बारे में सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है।
अवैध कबाड़ कारोबार पर भी कार्रवाई
इन घटनाओं के बाद शहर में अवैध कबाड़ कारोबार पर भी सख्ती बढ़ाई गई है। विभिन्न इलाकों में चल रहे कबाड़ यार्ड और दुकानों की जांच की गई, जिसमें दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर और सामान के स्रोतों की पड़ताल की जा रही है।
जांच के दौरान नियमों का पालन न करने वाले कई कबाड़ यार्ड सील किए गए हैं। एक कबाड़ कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है। यह अभियान नगर निगम और राजस्व विभाग की टीमों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।
पत्रकार को धमकाने का मामला भी जुड़ा
इसी दौरान एक स्थानीय पत्रकार ने शिकायत की कि अवैध कबाड़ कारोबार से जुड़ी खबरें प्रकाशित करने पर उसे धमकाया गया। इस मामले में भी संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
नागरिकों से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने या संदिग्ध तरीके से लोहे की कटाई, पुल/पाइप चोरी जैसी गतिविधियाँ दिखें तो इसकी जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें।
कोरबा में लोहे के पुल काटकर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 10 आरोपी गिरफ्तार



