कोरबा में एक करोड़ का गांजा जप्त…… कंटेनर में भरा था गांजा

Must read

 जा। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में गांजा तस्करी के लिए कॉरीडोर बने कोरबा में जिले की पुलिस ने कई महीनों के बाद बड़ी सफलता हासिल की है। उड़ीसा से गांजा लोड कर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे कंटेनर को पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में पकड़ा है। कंटेनर से 500 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से गांजा तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। इस पुख्ता सूचना के आधार पर आज कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर उक्त कंटेनर को जब्त कर गांजा बरामद किया गया। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। देर रात तक पुलिस द्वारा जब्त गांजे का वजन कर इस मामले में कागजी कार्रवाई पूरी की गयी।

More articles

Latest article