कोरबा कोरोना अपडेट – छह लोगों की थमी सांसे, 360 मिले नए संक्रमित

कोरबा। लोगाें कोरोना सैपल जांच कम होेने से रिपोर्ट के आंकड़े भी घट गए हैं। अधिकांश कर्मचारियों की ड्यूटी टीकाकरण में लगाा दी गई है, ऐसे मे गांव में शिविर लगाकर जांच करने का काम प्रभावित हुआ है। एंटीजन और ट्रू-नेट जांच में कमी आरटीपीसीआर की सुविधा शुरू होने जांच कराने वालों की संख्या बढ़ गई गई है। पिछले 24 घंटों में मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो छह लोगाें की जाने गई हैं वहीं 360 नए संक्रमित मिले हैं।
जिले कोरोना जांच में आई कमी का सीधा असर रिपोर्ट पर देखा जा रहा है। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो 13 मई को 2077 लोगाें का एंटीजन टेस्ट हुआ था वह 14 मई को 1440 हो गया। इसी तरह ट्रू-नेट के लिए 13 मई को ही 202 लोगांे का सेंपल लिया गया था, दूसरे दिन सैंपल की तादाद घटकर 176 हो गई। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सेंपल जांच कम होने संक्रमण रिपोर्ट पर भी इसका असर हुआ हैं। अब तक स्वेच्छा से संक्रमण जांच कराने वालों के साथ साथ शिविर लगाकर की गई जांच की संख्या जुड़ने रिपोर्ट भी अधिक लोगांे का आता था। पिछले चार दिनो से वैक्सीनेशन भी बंद है और सैंपल जांच नहीं हो रहा है ऐसे लोगांे समस्या से जूझना पड़ रहा है।
————