कुसमुंडा खदान में बारूद लेकर जा रहा टैंकर पलटा, चालक-परिचालक बाल-बाल बचे

 

कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा ओपनकास्ट माइंस में आज सुबह बारूद ले जा रहा टैंकर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में टैंकर के चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए। दोनों ने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी, जिस पर वे मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को उठाने की कवायद में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा के विकास नगर स्थित आईबीपी प्लांट से बारूद भरकर टैंकर क्रमांक सीजी-12एटी-2508 सुबह 10 बजे के लगभग एसईसीएल के कुसमुंडा खदान के लिए निकला था। अभी टैंकर कालोनी को पार करने के बाद खदान में पहुंचा ही था कि एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में टैंकर में सवार चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए। किसी तरह दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही एसईसीएल प्रबंधन को अवगत कराया। चालक व परिचालक की सूचना पर आईबीपी तथा एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को उठाने के प्रयास में जुट गए हैं। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक टैंकर अभी भी पलटा हुआ है, उसे क्रेन की मदद से उठाने की कोशिश की जा रही है। खदान में एक बड़ा हादसा टल गया। यदि बारूद में किसी प्रकार की आग लगती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी मानिकपुर खदान में इसी तरह का हादसा हुआ था जिसमें बारूद भरा टैंकर पलटने के साथ खाई में समा गया था।