कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अल्पप्रवास पर हेलीकॉप्टर से आए कोरबा ….. विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लेकर रायपुर हुए रवाना

(
कोरबा । प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अल्प प्रवास पर हेलीकॉप्टर से कोरबा पहुँचे। फिर जल्द ही हेलिकॉप्टर से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अपने साथ लेकर रायपुर के लिए हुए रवाना हो गए। हेलीपैड में उनके स्वागत के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बताया जा रहा हैं की वे सब रायपुर में होने वाले संकल्प शिविर में शामिल होने जा रहे हैं।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सूची जारी करने के सवाल पर कहा कि भाजपा ने जल्द बाजी में सूची जारी की है। जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा।