कलेक्ट्रेट परिसर के महिला बाल विकास विभाग परिसर में निकला कोबरा, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

 

कोरबा में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के महिला बाल विकास परिसर में उस वक्त वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक कोबरा सांप को विचरण करते हुए देखा, कर्मचारी गण कुछ समझ पाते इससे पहले चीख-पुकार मच गया, वहां उपस्थित अधिकारीगण भी डर से कांप गए, जिसके बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों को सांप से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी, व वहां कार्यरत कर्मचारी जयेश वैष्णव ने टीम आरसीआरएस के सदस्य निकेश कर्ष को रेस्क्यू के लिए कॉल किया, जिसके बाद रेस्क्यूर देरी ना करते हुए उस स्थान पर पहुंचे, व टीम के सदस्य प्रणय मनिक व निकेश कर्स के द्वारा 5 फीट के आसपास जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया।
उर्जा धानी कोरबा धीरे धीरे सर्पलोक के रूप में तब्दील होता जा रहा है, इसमें कोई दो मत नहीं है, दरअसल यहां भारी संख्या में सर्प निकलने लगे हैं, ऐसा एक भी दिन नहीं गुजरता जब टीम आरसीआरएस के सर्प मित्रों को रेस्क्यू के लिए फोन कॉल नहीं आता।

आरसीआरएस के सर्प मित्रों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में निकले कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, व सांप से जुड़े भ्रांतियों को दूर किया गया, जिसके बाद आसपास में उपस्थित लोगों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली, व रेस्क्यूअर द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।