कटघोरा – अंबिकापुर नेशनल हाईवे मार्ग में दंतैल का कहर….एक मोटर साइकिल को कुचला

Must read

कटघोरा अंबिकापुर एन एच में आवागमन करने वाले सावधान दंतैल हाथी कर रहा है एन एच 130 पर विचरण, एक मोटरसाइकिल को कुचला

कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के ग्राम कांपानवापारा के पास स्थित एनएच-130 अम्बिकापुर-कटघोरा सड़क मुख्य मार्ग में शुक्रवार 7 जून के शाम करीब 4:30 बजे एक दतैल हाथी ने घंटों दशहत मचाया। वाहन चालकों एवं यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही। एक मोटरसाइकिल को हाथी ने कुचल डाला। वाहन चालक एवं परिचालकों ने वाहन के ऊपर चढ़ कर अपनी जान को बचाया एवं एक मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बचा।

More articles

Latest article