कोरबा – घंटाघर के समीप नवीन चौपाटी में आतंक मचाने वाले आदतन बदमाश सूरज हथठेल का अंत हो गया है। सूरज के विरुद्ध कोरबा के अलग अलग थानों में 14 अपराध दर्ज है। बलवा और हत्या के प्रयास के मामले में कोरबा पुलिस एक अरसे से उसकी तलाश कर रही थी शुक्रवार को भी सूरज ने पाली क्षेत्र में एक अपराध को अंजाम देकर भाग रहा था इसी बीच देर रात दर्री थाना पुलिस ने उसको पकड़ लिया। दर्री पुलिस ने आरोपी सूरज को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया जिसके बाद उसको प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसकी मौत हो गई है। मौत के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएचआरसी के नियमों के तहत कार्रवाई की बात कही है। कुछ ही देर में दंडाधिकारी जांच घोषणा हो सकती है। सूरज के शरीर मे चोट के निशान मिले है जो जांच में ही पुष्टि हो सकेगी ये चोट सूरज को आखिर कैसे लगी।