कोरबा। जिले में दूरस्थ बांगो थानांतर्गत ग्राम डुमरमुड़ा में निवासरत आंगनबाड़ी सहायिका बृज कुंवर 45 वर्ष की कल रात घर के रसोईघर में जली हालत में लाश मिलने व मौत का मामला सुलझा लिया गया है। मृतका को उसके पति ने ही मौत के चूल्हे में धकेल दिया था और जंगल की ओर जाने की कहानी बताया था। पूछताछ के दौरान उसका झूठ पकड़ा गया।
कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि मृतिका शराब पीने की आदी थी और उसका पति भी शराब सेवन करता है। इनके बीच अक्सर विवाद होते रहता था। कल भी आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और बात बढ़ने पर पति कृष्णा टेकाम ने रसोई घर में ही मारपीट कर उसे धक्का दे दिया। धक्का देने के कारण महिला जलते हुए चूल्हे में जा गिरी और जलने से मौत हो गई। पति ने पुलिस के सामने यह कहानी बयां की है। एसडीओपी ने बताया कि फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। आरोप स्वीकारने पर पति को हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।