Video – बालको पुलिस की करवाई – लापरवाह लोगो को सिखाया सबक…..कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस हुई सख्त,, देखे वीडियो

लक्ष्मण महंत

कोरबा। बालको पुलिस ने पिछले दिनों मॉर्निंग और इवनिंग वाक् करने वालो पर कार्रवाई की थी जिसके बाद ऐसा लगा कि लोग सुधर गए हैं, लेकिन अब तो बेपरवाह लोगो ने नियम तोड़ने के लिए नया तरीका इजात कर लिया है। जी हां लोग अब कई प्रकार के बहाने लेकर घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे ही कुछ लापरवाह लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जो मेडिकल स्टोर, एटीएम और मंदिर जाने के बहाने घर से बाहर घूम रहे थे
कोरबा जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। वही कोरोना से लगातार हो रही मौत की घटनाओं से आम लोग खौफजदा हैं। इस नाजुक हालात में लोगो सो सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर मुस्तैद है। मगर कुछ असामाजिक किस्म के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही बेपरवाह लोगों की भीड़ बाल्को टाउनशीप में देखने को मिली। पुलिस पहरे के बीच लोग नए- नए बहाने लेकर कॉलोनी में घूमते नजर आए। दिलचस्प बात तो यह थी कि पुलिस को गुमराह करने के लिए कई लोगों ने भगवान को ही मोहरा बना डाला। हालांकि यह बहानेबाजी उन्हें पुलिसिया कार्रवाई से बच ना सकी। पुलिस ने बीच सड़क ही उठक बैठक करवाया और कई लोगों पर एफ आई आर दर्ज भी की गई।
———-

एसपी के निर्देश पर बढ़ाई सख्ती
—————
एसपी अभिषेक मीणा के आदेश के बाद बालको पुलिस ने इलाके में चेकप्वाइंट बढ़ा दी है। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा खुद सघन दौरा कर रहे हैं। रविवार की शाम थाना प्रभारी राकेश मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ एसबीआई बैंक के सामने तैनात थे। सड़क पर घूमते हर व्यक्ति से पूछताछ की गई। इस दौरान अधिकांश लोग मेडिकल स्टोर जाने की बात की। कईयों ने एटीएम से पैसा निकालने का बहाना बनाया, मगर उनके पास ना तो दवाई का प्रिसक्रिप्शन था और ना ही एटीएम कार्ड। टीआई मिश्रा ने एक बाल्कोकर्मी को भी पकड़ा जो लॉकडाउन भगवान के दर्शन कर मंदिर से लौट रहे थे। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश और लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को मौके पर ही सजा मिली। वही कई लोगों पर अपराध दर्ज भी किया गया है।
———–

युवतियों को भी पुलिस ने लगाई फटकार
—————-
लापरवाह लोगों की लिस्ट में ना सिर्फ युवक और बालकों के कर्मचारी ही शामिल है, बल्कि इलाके की लड़कियां भी नियम तोड़ने में अव्वल है। चेकिंग के दौरान एक लड़की बेखौफ होकर स्कूटी में घूम रही थी। इस बात से बेखबर कि सामने पुलिस का पहरा है। लड़की को रुकवा कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने दवाई लेकर मेडिकल स्टोर से वापस लौटने की बात कही। पुलिस ने जब दवाइयां बाहर निकालने को कहा तो लड़की के होश उड़ गए क्योंकि वह दवाई के नाम पर ठंड के मौसम में काम आने वाला वैसलीन का डब्बा लेकर घूम रही थी। पुलिस के सामने चालाकी दिखाना उसे काफी महंगा पड़ा। मौके पर मौजूद अधिकारी ने लड़की को जमकर फटकार लगाई और वार्निंग देकर छोड़ दिया।