Video -केयर एंड क्योर अस्पताल में 12 घंटे में 8 मौत…. अस्पताल प्रबंधन मौत के बाद भी लाखों की वसूली में व्यस्त….मरीज के परिजनों ने किया हंगामा, देखे वीडियो

बिलासपुर । शहर के प्रताप टाकीज में बने केयर एंड क्योर अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ितों के परिवारों के सब्र का बांध आज टूट पड़ा ।इलाज के नाम पर लाखो रुपए की सिर्फ वसूली और भर्ती मरीज से कई कई दिन तक नही मिलने देने उनकी हालत कैसी है यह भी नही बताने से बेजार हो परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया ।सूचना पर पुलिस बल आई और अस्पताल और प्रवंधन के साथ पीड़ित परिवार के लोग कुछ अप्रिय न कर बैठे इसके लिए सुरक्षा में लग गए तहसीलदार भी आए तो वे गेट से ही पता कर लौट गए की क्यों मारपीट तो नही हुई है जिला प्रशासन इस पर शाम तक कोई एक्शन नहीं लिया ।इस अस्पताल की लगातार शिकायते मिल रही है कोरोना मरीजों का किस तरह इलाज हो रहा और भारी भरकम राशि परिजनों से क्यों वसूला जा रहा इसकी कोई जांच नही । हां इस अस्पताल के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी वरुण राजपूत ने सप्ताह भर पहले इसी तरह की शिकायतों पर अस्पताल प्रबंधन को जमकर धमकाया था और वसूली को लेकर कड़ी ताकीद दी थी ।इलाज कैसा हो रहा इस अस्पताल में इसका उदाहरण आज मिल गया जब दोपहर 1 बजे तक यहां 8 लोगो के मरने की खबर आई यानि इलाज के लिए नही बल्कि मौत की संख्या में रिकार्ड कायम करने के लिए यह अस्पताल अब चर्चित हो रहा ।अभी भी वक्त है जिला प्रशासन इस पर सख्त निर्णय ले और अवैध वसूली पर रोक लगाए ।