VIDEO – भारी बारिश से गेवरा खदान में पानी भरा…..वाहन और मशीन दबे, देखिए वीडियो

Must read

कोरबा।गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के कारण शहर की अनेक निचली बस्तियों में पानी भर गया।कोयला खदानों में काम प्रभावित हुआ है।सुबह की पाली में एस ई सी एल कुसमुंडा खदान काम पर जाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कत हुई।खदान की एंट्री सड़क में पानी भर गया है।इधर गेवरा खदान में ओवरबर्डन से मिट्टी पत्थर एक जलजले की तरह निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कैंप ऑफिस में बह कर आई। जिसमें अनेक डंपर , लोडर दब गए है।किसी जनहानि की सूचना नहीं है।याद रहे कुसमुंडा खदान में ऐसे ही आए जलजले में बह कर अधिकारी जितेंद्र नागरकर की मौत हो गई थी।

 

More articles

Latest article