Breaking – छत्तीसगढ़ में ट्रेन के सफर पर निकले राहुल गांधी…. बिलासपुर से रायपुर तक का सफर स्लीपर कोच में किया तय

 

 


रायपुर, 25 सितम्बर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी सोमवार को यहां आने के बाद बिलासपुर जाने के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। वापिसी में राहुल गांधी सीएम भूपेश बघेल के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से लौट रहे हैं। राहुल हेलीकॉप्टर के बजाए सडक़ मार्ग से तखतपुर के लिए रवाना हुए।

पहले उनके ट्रेन से जाने का कार्यक्रम था। मौसम साफ रहने के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। वापिसी में सड़क मार्ग के बजाय ट्रेन से लौटने का फैसला लिया।