केंद्रीय कोयला मंत्री का खदान दौरा – खदान का निरीक्षण कर डंपर ऑपरेटरों से मिले जी किशन…. भूविस्थापितों को पुलिस ने रोका

Must read

कोरबा।एसईसीएल गेवरा दौरा : कोयला मंत्री शॉवेल- डम्पर ऑपरेटर से मिले, केबिन में बैठकर मशीन का संचालन देखा
अधिकारियों द्वारा गेवरा परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई।

कोरबा, 10 अप्रेल। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी (Coal Minister G Kishan Reddy) ने एसईसीएल (SECL) के गेवरा क्षेत्र के व्यू प्वाइंट से खदान का जायजा लिया। अधिकारियों द्वारा गेवरा परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई।

कोयला मंत्री ने कामगारों से संवाद किया। वे शॉवेल ऑपरेटर, डम्पर ऑपरेटर से खदान में मिले व उनके साथ केबिन में बैठकर मशीन का संचालन देखा।

श्री रेड्डी ने सस्टेनेबल माइनिंग पर जोर देते हुए सर्फेस माइनर का ऑपरेशन देखा। उन्होंने कोयला उत्पादन और परिचालन उत्कृष्टता में उत्कृष्ट योगदान के लिए समर्पित एसईसीएल कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।

More articles

Latest article