कोरबा – शराब के नशे में धुत मिला शिक्षक ….स्कूल में ही चिकन और शराब का कर रहा था सेवन

 

कोरबा । कोरोना काल की वजह से लगभग डेढ़ साल स्कूलों के पट बंद रहे ।कुछ दिनों पहले ही राज्य सरकार ने बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति दी है। लेकिन स्कूल खोलने के साथ ही वहां की अव्यवस्था भी सामने आने लगी है। कोरोना  काल में ऐसे ही बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है।  स्कूल खुलने के बाद   शिक्षक भी पढ़ाने के बजाय शराब पीकर स्कूल पहुंच रहे हैं ।ऐसे में इन बच्चों का भविष्य अधर में है ।ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में आया है जहां शराब पीकर एक शिक्षक स्कूल में पहुंचा। शिक्षक पढ़ाने के बजाय स्कूल में ही चिकन और शराब का जमकर सेवन किया और वही सो गया। ।  स्कूल के बच्चे यह सारा माजरा रोज देखते हैं ।

पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत पसान क्षेत्र के लैंगा पंचायत में ग्राम कारीमाटी  आदिवासी  ग्रामीण क्षेत्र प्राथमिक शाला के शिक्षक राम नारायण प्रधान प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षकों जो प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल पढ़ाने पहुंचते हैं जिसके चलते बच्चों के अभिभावक काफी परेशान है । शिक्षक शराब के नशे में कैसे बच्चों को पढ़ाता   होगा यह सोचनीय पहलू है । ऐसे शिक्षको के खिलाफ  तत्काल कार्यवाही करने की आवस्यकता है। ताकि  बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहें ।पढ़ाई के स्तर सुधर सके ।