“रेमिडिसवीयर की कालाबाज़ारी किसी सूरत स्वीकार्य नहीं…टेण्डर के बाद इंजेक्शन की सप्लाई से मुकरने वाली कंपनी के ख़िलाफ़ कार्रवाई के आदेश जारी किये स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव

 

रायपुर, 17 अप्रैल 2021। रैमिडिसवीसर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी की खबरों के बीच स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का तल्ख बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने रेमिडिसवीयर की कालाबाज़ारी करने वालों को चेताते हुए कहा
“ ये नैतिक पतन का शर्मनाक उदाहरण है..जहां जहां से शिकायतें आ रही हैं..वहाँ सख़्त कार्यवाही की जाएगी”
प्रदेश में रेमिडिसवीयर की सप्लाई का ठेका हासिल करने वाली कंपनी के सप्लाई से मुकर जाने की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया-
“ जिस कंपनी को यह टेंडर मिला था.. वह कंपनी सप्लाई करने से पीछे हट गई है.. हमारे कई प्रयासों के बावजूद वे सप्लाई नहीं कर रहे हैं..उस कंपनी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं”
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने यह जानकारी भी दी
“नए टेंडर हो चुके हैं और अब सूबे को 2000 रेमिडिसवीयर इंजेक्शन दो दिनों के भीतर, जबकि 28 हजार एक हफ़्ते के भीतर मिलेगा.. इसके साथ ही उसके अगले हफ़्ते तीस हजार इंजेक्शन हमें मिल सकेंगे”