रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते डाॅक्टर गिरफ्तार: इंजेक्शन के लिए तलाश रहे थे ग्राहक, तभी ड्रग विभाग की टीम ग्राहक बनकर पहुंची…दो गिरफ्तार

 

दुर्ग 16 अप्रैल 2021। प्रदेश कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है, ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए इलाज में उपयोगी माने जाने वाली रेमडेसिविर की मांग भी काफी बढ़ गयी है। नतीजा ये हो रहा हैं कि अब बाजारों में इसकी कमी पड़ने लगी है। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने के लिए इसकी कालाबाजारी में जुट गये है। ऐसे ही दो लोगों को ड्रग विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों आरोपी कोरोना पीड़ित के परिजनों से मोटी रकम लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचा करते थे। पकड़े गये आरोपियों में कुलेश्वर पटेल और पीयुष शुक्ला (जगदलपुर शासकीय अस्पताल में डॉक्टर) है।
दरअसल मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। दुर्ग ड्रग विभाग को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, दो युवक चोरी छिपे रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे है। शिकायत मिलने के बाद ड्रग विभाग की टीम ग्राहक बनकर मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद आरोपियों ने एक रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा 13 हजार रूपए में किया, जिसक बाद ड्रग विभाग की टीम ने दोनों को रंगे हाथों इंजेक्शन की बिक्री करते हुये पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किया है।
ड्रग विभाग की टीम ने दोनो आरोपियों को सुपेला थाना पुलिस को सौंप दिया है। आरोपियों में एक डाॅक्टर है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर दोनों ने ये इंजेक्शन लाया कहां से था