रिसदी बाईपास मार्ग पर ट्रक की ठोकर से बालको प्लांट के ठेकाकर्मी की मौत…

 

कोरबा. शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे रिसदी बाइपास मार्ग पर कूलिंग टॉवर के पास आरकेटीसी कंपनी के अंतर्गत चल रही वाहन की ठोकर से बालको प्लांट के ठेका कर्मी की मौत हो गई। चार दिनों के भीतर तीन सड़क हादसों में 5 लोगों की जान चली गई है। वाहनों की तेज रफ्तार कहर ढा रही है। सूचना पर बालको पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना स्थल से हाइवा क्रमांक MP-11-HH-5487 को बालको पुलिस ने कब्जे लिया।

कोरोना की नियंत्रित परिस्थितियों के बाद हर तरह के गतिविधियों के संचालन को अनुमति देने से प्रभावित आजीविका व अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है। लेकिन कोरोनाकाल में घोषित लॉकडाउन में थमे सड़क हादसों के आंकड़े अब बढऩे लगे हैं। चार दिनों के भीतर तीन सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। 10 नवंबर को हादसों का हाईवे एनएच-130 में कटघोरा-बांगो के बीच लालघाट पुल मोड़ पर कार-टैंकर में भिड़ंत हो गई थी। घटना में कार चला रहे भाजयुमो नेता अंबिकापुर के गंगापुरखुर्द निवासी संजीत कुमार सिंह (38) की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके चाचा प्रद्युमन सिंह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए त्रिवेंद्र सिंह की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। 12 नवंबर को दीपका थाना क्षेत्र के बेरियर चौक पर ट्रक की ठोकर से बाइक चला रहे 24 वर्षीय सुनील रोहिदास को गंभीर चोट लगने पर मौत हो गई। वह अपनी मां को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था। सड़क हादसे में उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा में चल रहा है। इसी तरह शनिवार को बालको थाना क्षेत्र के बालको कूलिंग टॉवर के पास हुए सड़क हादसे में प्लांट के ठेका कर्मी मूलत: बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र निवासी प्रीतम मरावी की मौत हो गई। बालको के विभागीय हॉस्पिटल से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां के डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतक बालको प्लांट के कैंटीन में रसोईया का काम करता था।