मंत्रालय व इंद्रावती भवन कल से खुलेंगे……GAD ने जारी किया गाइडलाइन, बाहरी लोगों के आने पर बैन…..पढिये कर्मचारियों-अधिकारियों को किन नियमों का करना होगा

मंत्रालय व इंद्रावती भवन कल से खुलेंगे……GAD ने जारी किया गाइडलाइन, बाहरी लोगों के आने पर बैन…..पढिये कर्मचारियों-अधिकारियों को किन नियमों का करना होगा पालन2021

रायपुर 5 मई 2021। कल से छत्तीसगढ़ में मंत्रालय व इंद्रावती भवन भी खुल जायेगा। राज्य सरकार ने महानदी भवन व इंद्रावती भवन के संचालन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक 6 मई से तीसरे व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सिर्फ एक तिहाई ही दफ्तर में उपस्थित रहेंगे। उनके लिए अलग से ड्यूटी रोस्टर बनाया जाएगा

वहीं HOD और सीनियर अधिकारी शत प्रति

इस दौरान कर्मचारियो व अधिकारियों को सार्वजनिक बसों से आने की इजाजत नहीं होगी, वो या तो निजी वाहन या फिर विभागीय गाड़ी से ही आफिस आएंगे।

मंत्रालय व इंद्रावती भवन में अभी बाहरी किसी भी व्यक्ति के घुसने पर प्रतिबंध होगा।