कोरबा – प्रदेश का विकास तभी संभव जब डबल इंजन की सरकार हो – अमित शाह

2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है।इस यहां इस समय कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी फिर से सत्ता में वापस आना चाहती है।  अमित शाह ने मंच में पहुंचते ही पूछा सरकार बदलनी है कि नहीं बदल रही है में आज प्रभु श्रीराम के नौनिहाल में मैं आया हूं मेरा सौभाग्य है सर्वमंगला माता व कर्मा माता को प्रणाम कर संबोधन की शुरुआत।

अटल जी ने अलग राज्य बनाया, ढाई- ढाई साल की लड़ाई की वजह से राज्य में विकास प्रभावित है। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने गरीबी बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया

ग्रामीण छेत्र के लोगो से पूछता हूं कि रमन सिंह के पहले लोगो तक चावल आता था क्या। छत्तीसगढ़ में सड़क नहीं थी आदिवासियों के हाथ में हथियार व नक्सलवाद था। हमने छत्तीसगढ़ के अंदर गांव- गांव में बिजली भेजने का काम किया छत्तीसगढ़ की सड़कों को चुस्त दुरूस्त किया।