पसान के रास्ते पर पुलिस ने नाकेबंदी कर 20 लाख का गांजा पकड़ा,दो कार में उड़ीसा से ला रहे थे

पसान के रास्ते पर पुलिस ने नाकेबंदी कर 20 लाख का गांजा पकड़ा,दो कार में उड़ीसा से ला रहे थे

कोरबा। पसान के रास्ते पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दो कार से 230 किलोग्राम गांजा जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। तीन आरोपियों का पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो वाहन छोडक़र भागने की नाकाम कोशिश भी की थी।
एसपी संतोष सिंह के जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत थाना-चौकियों की पुलिस टीम नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। उड़ीसा राज्य से जिले के आउटर एरिया से गांजे की तस्करी होने की सूचना पर एसपी सिंह ने पसान थाना व साइबर सेल की टीम गठित की थी जो लगातार नजर रखकर मौके की तलाश में थी। मंगलवार को उड़ीसा पासिंग के दो कार क्रमांक ओडी 02 बीएक्स 6479 व ओडी 02 सीए 4866 में गांजा तस्करी किए जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने पसान थाना के आगे मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की। दोनों ही कार जैसे ही नाकेबंदी पाइंट के करीब पहुंची तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और बेरिकेड्स तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। पुलिस ने पीछा किया। साथ ही आरोपियों के भागने कोई भी कदम उठा लेने को भांपकर सडक़ पर आगे दो ट्रकों को खड़ा कर आवाजाही बंद कर दी थी, जहां पर पहुंचने ेके बाद दोनों ही कार आगे नहीं जा सकी तो वाहन में सवार तीन युवक गाड़ी छोडक़र भागने लगे। पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ा। बाद में वाहन की तलाशी लेने पर दोनों कार से कुल 230 किलोग्राम गांजा भी मिला। गांजा तस्करी करते पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद शाहिद अंसारी (27) पिता मोहम्मद इब्राहिम अंसारी निवासी मेन रोड सिसई जिला गुमला झारखंड, अरुण शर्मा (36) पिता श्यामाचरण शर्मा निवासी बसंत बिहार कॉलोनी बूटीमोड़ रांची, मनोज साहू (35) पिता मारकंडो साहू निवासी सोनपुर माझीपारा उड़ीसा शामिल है। पुलिस ने मामले में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। वही गांजे के डीलर की पुलिस कर रही तलाश,पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा राज्य के जयपुर से गांजा लेकर आ रहे थे जिसे पेंड्रा लेकर जाना था। अब पुलिस को गांजे के डीलर की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों ने फोन के माध्यम से भी उससे संपर्क किया था। इस आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।