परीक्षाओं पर फैसला थोड़ी देर में:PM मोदी और शिक्षा मंत्री निशंक की बैठक खत्म; CBSE की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं टाल सकती है सरकार

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

परीक्षाओं पर फैसला थोड़ी देर में:PM मोदी और शिक्षा मंत्री निशंक की बैठक खत्म; CBSE की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं टाल सकती है सरकार
नई दिल्लीएक घंटा पहले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स को टिप्स दिए थे। – Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स को टिप्स दिए थे।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर टाल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की। थोड़ी ही देर में निशंक इस बारे में कोई ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले कई नेता और राज्य सरकारें CBSE की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग कर चुके हैं। इनमें दिल्ली और पंजाब भी शामिल हैं।

4 मई से होनी हैं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से होनी हैं। बोर्ड की तरफ जारी शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम दो शिफ्ट में कराई जाएंगी। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड के एग्जाम टाले जा सकते हैं। इससे पहले ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग कर चुकी है। एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई है। CBSE की बोर्ड परीक्षाओं कमें 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे। परीक्षा ऑफलाइन होनी है। इसे लेकर छात्र सोशल मीडिया पर #CancelBoardExam2021 कैंपेन भी चला रहे हैं।

कई राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू
कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे में एग्जाम करवाना बड़ी चुनौती है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं।एमपीपीएसी की परीक्षाएं भी टाली गई हैं। स्थिति को देखते हुए कई और राज्य भी परीक्षाएं टालने का फैसला ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं…