छत्तीसगढ़ की सियासत फिर उफान पर – 6 और कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना, अब तक 25 से ज्यादा विधायकों का दिल्ली में डेरा

 

बिलासपुर, 1 अक्टूबर 2021। विधायकों की एक बार फिर से दिल्ली दौड़ से सूबे की सियासत गर्म हो गई है। पिछले तीन दिनों में करीब 25 कांग्रेस विधायकों ने दिल्ली पहुंचकर डेरा डाल दिया है। आज शाम की फ्लाइट से भी 6 और विधायक दिल्ली पहुंच गए। इनमें शिशुपाल शोरी, किस्मत नंद, संतराम नेताम, उत्तरी जांगड़े, रामकुमार यादव और केके ध्रुव शामिल हैं। वहीं कल सुबह 8 बजे की फ्लाइट से भी कुछ और विधायक दिल्ली जाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कल दिल्ली जाने वालों की लिस्ट में लक्ष्मी ध्रुव, विनय भगत, चिंतामणि महाराज, कुंवर सिंह निषाद, रेखचंद जैन, अनूप नाग, मनोज मंडावी और ममता चंद्राकर के नाम हैं। कांग्रेस के ये विधायक दिल्ली क्यों जा रहे हैं, सबके बयान अलग-अलग हैं। कोई कहता है कि आलाकमान से मिलने जा रहे हैं, तो कोई कहता है निजी काम से आए हैं और कोई दिल्ली घूमने पहुंचा है। लेकिन एक साथ थोक में कांग्रेस के विधायकों का दिल्ली जाना सामान्य नहीं है, ये सबको पता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कह चुके हैं कि विधायकों का अपने हाईकमान से मिलना गलत नहीं है और आज पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी इस पर उठ रहे सवालों को ये कहकर खत्म किया कि विधायकों का आलाकमान से मिलना कोई गुनाह नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ये कह चुके हैं कि प्रदेश में क्या चल रहा है सबको पता है। विधायकों के दिल्ली दौड़ के सवालों में भी सियासत है और जवाब में भी सियासत है।