गृहमंत्री अमित शाह पहुंचने वाले है जगदलपुर…..अफसरों की बड़ी बैठक भी लेंगे, अस्पताल भी जाएंगे…8 घंटे के प्रोग्राम में जवानों के कैम्प में भी जाएंगे

 

रायपुर 5 अप्रैल 2021। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ देर में जगदलपुर पहुंचने वाले हैं। शाह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे तो वहीं नक्सल मामलों पर छत्तीसगढ़ में बड़ी बैठक भी लेंगे। नक्सल हमले के बाद अचानक गृहमंत्री के बस्तर आने के हलचल तेज़ हो गयी है। हालांकि
बीजापुर नक्सल हमले के बाद से ही छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक में हलचल तेज़ है।

कल जिस तरह से असम के दौरा रद्द कर अमित शाह दिल्ली लौटे और फिर नक्सल हमले पर टॉप लेवल मीटिंग ली, उसने साफ संकेत दे दिया था, कुछ केंद्रीय स्तर और बड़ा होने वाला है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी देर रात असम से रायपुर लौट आये हैं। कल रात ही उन्होंने टॉप अफसरों से हालात की जानकारी ली थी और फिर घायलों से मुलाकात की थी। आज जगदलपुर में श्रद्धांजलि के बाद बस्तर में नक्सल मामलों पर बड़ी बैठक का कार्यक्रम था, लेकिन अब गृहमंत्री के आने के कार्यक्रम के बाद बैठक का स्वरूप बदल गया है।

Union Home Minister Amit Shah will visit today the site where Naxals attacked security personnel at Sukma-Bijapur border in Chhattisgarh. Later, he will meet the injured jawans at hospital.