एलआईसी अधिकारी से क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर 10.30 लाख की ठगी

रायपुर। एलआइसी के एक अधिकारी से आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने 10 लाख 65 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
डीडी नगर थाने में वसुंधरा नगर चंगोराभाठा निवासी सनद कुमार धीरव ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सनद एलआइसी में क्लास वन अधिकारी हैं। वे सरायपाली में पदस्थ हैं। 23 और 24 सितंबर को उनके नंबर में फोन आया कि उनके नाम से क्रेडिट कार्ड जारी हो गया है, जिसका वार्षिक चार्ज 3,500 रुपये लगेगा।
एनिडेस्क एप डाउनलोड करवाकर ठगी को अंजाम
फोनकर्ता ने कहा कि क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहते हैं तो एनीडेस्क और एल्पेमिक्स एप डाउनलोड करना होगा। प्रार्थी ने एप डाउनलोड कर लिया। फोनकर्ता ने एप डाउनलोड होते ही ओटीपी की मांग की, जिसे प्रार्थी ने दे दिया। इसके बाद एसबीआइ बैंक से 99, 995 रुपये, पीएनबी बैंक से एक लाख 10 हजार रुपये और एक्सिस बैंक से 8 लाख 54 हजार 692 रुपये तीन बार में निकाल लिए।