कोरबा 24 दिसंबर 2023/ पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर अटल सुशासन दिवस एवं धान बोनस राशि वितरण सामारोह का आयोजन 25 दिसम्बर को कृषि उपज मंडी कटघोरा में दोपहर 12 बजे से किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित किया जाएगा। कटघोरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लखन लाल देवांगन
कैबिनेट मंत्री छ.ग. शासन होंगे। इस दौरान श्री प्रेम चंद्र पटेल विधायक कटघोरा विधानसभा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थिति रहेंगे। इसी तरह सभी जनपद मुख्यालय, ग्राम पंचायत सहित अटल चौक में भी सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्वच्छता सहित सुशासन का संकल्प भी लिया जाएगा।
स/सुरजीत