सदन में मुख्यमंत्री भूपेश ने दिया विपक्ष को कड़ा जवाब….आप कर्जा लेते थे मोबाइल बांटने के लिए, मैं कर्जा ले रहा आपकी गलतियों को सुधारने के लिए…

 

0 सीएम बोले…गेढ़ी चढ़ने…छत्तीसगढ़ियां होने का मुझे अभिमान है
रायपुर, 24 दिसंबर 2020। अनूपूरक बजट के मसले पर विपक्ष के तमाम आरोपों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजबूती से जवाब दिया।सदन के नेता भूपेश बघेल ने कहा –
“आप कर्जा लेते थे मोबाईल बाँटने के लिए.. हम कर्जा ले रहे हैं आपकी ग़लतियों को सुधारने के लिए..आपने करोड़ों का खर्चे कर के नया रायपुर बना दिया पर वो बसा नही.. हम तो पूर्वजों के बताए मार्ग पर चल रहे हैं..गाँव किसान हमारी प्राथमिकता है”
सदन के नेता भूपेश बघेल ने सवाल किया –
“23 दिन हो गए धान ख़रीदी शुरु हुए.. बीते साल के आँकड़े बताते हैं कि सरकार बीते बरस से ज़्यादा किसानों से ज़्यादा धान ख़रीद चुकी है.. पर आप लोग यह बताइए कि FCI में चावल जमा करने की अनुमति केंद्र क्यों नहीं दे रहा है.. धान ख़रीदी किसान के प्रति सरकार पूरी संजीदगी से काम कर रही है.. लेकिन चावल FCI लेगा नहीं तो स्टॉक जमा होगा न”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा –
“मैं गेड़ी चढ़ता हूँ, छत्तीसगढ़ी बोलता हूँ.. हम छत्तीसगढ़िया हैं और हमें इसका अभिमान है”