शर्मनाक – नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद कराया गर्भपात…. झोलाछाप डॉक्टर और आरोपी गिरफतार

 

 

कोरबा. जिले में नाबालिग का रेप कर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दवाई देकर गर्भपात कराने वाले डॉक्टर को भी धरदबोचा है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि, जटगा चौकी क्षेत्र के मेरई गांव के युवक ने कुछ दिन पहले 16 साल की नाबालिग किशोरी के साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म किया था. डर के कारण पीड़िता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया और गर्भवती हो गई. इस मामले में ग्राम बेतलो के झोलाछाप डॉक्टर कल्पतरु राय ने दवाई देकर गर्भपात किया.

वहीं दवा लेने के बाद किशोरी की तबियत बिगड़ी और घटना की जानकारी सामने आई. जिसके बाद मामले की शिकायत पर जटगा चौकी पुलिस ने दबिश देते हुए झोलाछाप डॉक्टर औऱ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिय़ा है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

धारा 376 312 315 318 506
6पास्को एक्ट
आरोपी,,,,,,,,,,,,,,,,,, मोहन सिंह गोड़ पिता दलसाय गोड़ उम्र 24 वर्ष