महाकालेश्वर मंदिर में राजस्व मंत्री ने प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि एवं शांति की कामना

कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल इन दिनों उज्जैन क्षेत्र के धार्मिक केंद्रों के दर्शन के लिए निकले हैं। आज अपने समर्थकों एवं छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश के कांग्रेसजनों के साथ 12 ज्योर्तिलिंगों में से उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर का दर्शन किये एवं हवन पूजन करा कर प्रदेश एवं कोरबा जिले की खुशहाली, समृद्धि एवं क्षेत्र की शांति के लिये भगवान शिव से प्रार्थना की।

इसके अलावा अग्रवाल बंगलामुखी मंदिर एवं भैरव बाबा मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। ज्ञातव्य हो कि अग्रवाल एक धार्मिक प्रवृत्ति के राजनेता हैं और एक जनसेवक के रूप में क्षेत्र के विकास के लिये संकल्पित होने के साथ लोंगो की समृद्धि, खुशहाली की कामना को लेकर देव और देवी मंदिरों में आये दिन पूजा अर्चना के लिये पहुंचते हैं।

सावन के महीने में वे शिव मंदिरों मे जाकर भगवान भोले नाथ से प्रार्थना करते है, ताकि स्वस्थ छत्तीसगढ़, समृद्ध छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिये नई ऊर्जा मिल सकें और अपनी ऊर्जा को मानव सेवा में लगा सकें।