भाजपा नेता विकास महतो को मातृशोक,अंत्येष्टि कल

कोरबा। कोरबा लोकसभा के पूर्व सांसद स्व.डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास रंजन महतो, दंत रोग चिकित्सक डॉ. विवेक रंजन महतो की माता कौशल्या देवी महतो का आकस्मिक निधन हो गया। 73 वर्षीय कौशल्या देवी का हैदराबाद में इलाज चल रहा था, जहां उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।
स्व. कौशल्या देवी महतो का जीवन समाजसेवा और अपने परिवार के प्रति समर्पण का उदाहरण था। उनके निधन से महतो परिवार सहित उनके शुभचिंतकों व नगरजनों सहित गृहग्राम वासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका पार्थिव देह हैदराबाद से एयर एंबुलेंस के माध्यम से कोरबा लाया जा रहा है। कल 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे मोतीसागर पारा के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।