कोरबाः- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने श्रीराम भक्त, पवनसूत हनुमान जी की जयंती पर्व के पावन अवसर पर कोरबावासियों को शुभकामना दी है।
श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि श्रीराम जी के परमभक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव क्षेत्रवासियों के लिए वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि, समृद्धि लेकर आए। श्री अग्रवाल ने हनुमान जी से कोरबा वासियों के दीर्घायु होने की कामना की है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि देशभर में धूमधाम के साथ हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती का पर्व हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है।