कोरबा ।भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी को चुनाव संचालक नियुक्त किया है। रामपुर विधानसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर चुनाव लड़ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी केदार कश्यप ने इस आशय की सूचना जारी की है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के निर्देश पर यह नियुक्ति की गई है। केदार कश्यप ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के 16 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव संचालकों की घोषणा की है।