कोयला कर्मियों को दिवाली बोनस 93,750 रुपए,

 

। कोल इंडिया के कर्मचारियों का दीवाली बोनस राशि 93 हजार 750 रुपये तय कर दिया गया है। नई दिल्ली में हुई जेबीसीसीआई -11 की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में यह राशि बोनस के रूप में देना निर्धारित हुआ है। 9 अक्टूबर 2024 से पहले इस राशि का भुगतान किए जाने पर सहमति बनी है।