कलेक्टोरेट को बम से उड़ाने की धमकी से भरा आया ईमेल……. मची अफरा तफरी, किसने भेजा मेल

Must read

 

कबीरधाम (कवर्धा)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जिला कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। यह ई-मेल कलेक्टर कवर्धा की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर दोपहर से पहले भेजा गया, जिसमें लिखा गया कि कलेक्ट्रेट परिसर को दोपहर 2:30 बजे तक विस्फोट कर उड़ाया जाएगा।
ई-मेल में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि कलेक्ट्रेट परिसर में पहले से ही एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्लांट कर दी गई है। इसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सख्त कर दिया है।
कलेक्ट्रेट परिसर खाली कराया गया
जैसे ही धमकी की जानकारी सामने आई, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया। कर्मचारियों और आम नागरिकों को बाहर निकाल दिया गया और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई।
बम निरोधक दस्ते की तैनाती
पुलिस के बम निरोधक दस्ते (BDS) को मौके पर बुलाया गया, जिसने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने परिसर के चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच की। पुलिस डॉग स्क्वाड, मेटल डिटेक्टर और अन्य आधुनिक उपकरणों की मदद से विस्फोटक की तलाश की जा रही है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला कलेक्टर, एसपी समेत अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। पूरा इलाका सील कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इधर, धमकी भरे ई-मेल की जांच के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है। ई-मेल की लोकेशन, स्रोत और संभावित आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह मेल किसी अज्ञात ई-मेल आईडी से भेजा गया है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है।
0 जनता से अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

More articles

Latest article